(Nana ke Bol) Ganpati Bappa Morya!

Today on Ganesh Chaturthi, we seek His blessings and look to him for inspiration to follow the right path – Always.

गणेष चतुर्थी जन्म दिवस के उत्सव रूप में आए

सबको शुभ कर्मों का वर दे प्रेम भाव उपजाए |

गणेष जी की प्रतिमा को स्थापित कर मन हर्षित हो जाए

प्रेरणा स्त्रोत जगा कर मन में कर्मभाव समझाए ||


आओ उनकी प्रतिमा से सीखें

जीवन कार्य विधान |

जीवन शैली को उज्जवल करके

जीवन करें महान | |


पंखे जैसे कानों से सीखें ढेरों ज्ञान का पाना

लम्बी नासिका से पहचाने कठिनाइयों का आना |

ऊँचे मस्तक से विशलेषण कर ठीक निर्णय पर आयें

पैनी आंखों की एकाग्रता से कर्मरत हो जाएँ |


शुभ कर्मों को करने की ताकत

चतुर्भुज रूप समझाए |

इसीलिए शुभ कर्मों से पहले

गणपति जी को पूजा जाए ||

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s