A special birthday wish for a special person… Nana wrote this message especially for you. Happy Birthday Mom!
Vani and Parth
जन्मदिन के अवसर पर मम्मी को
शत-शत बार बधाई
प्रभु कृपा से यह दिन बन जाए
अति ही सुखदाई ।
नया वर्ष हो अति ही सुन्दर
सुख सुविधाओं से भरपूर
अपने कार्य में उन्नति दायक
सबी दुविधाओं से दूर ।
द्वेष भाव मिट जाए मन से
प्रेम भाव उदित हो
मन पवित्र हो सेवा करके
दान-धर्म उपजित हो ।
यह दिन है मन-मंथन का
भूतकाल अवलोकन का
भविष्य के सुन्दर सपनों का
श्रेष्ठ जीवन को रचने का ।
भगवान तुम्हारे सपनों को
साकार रूप देता रहे
खुशियां ही खुशियां मिले
जब तक यह जीवन रहे ।
Like this:
Like Loading...
Related
Happy Birthday dear Bhawna. May you have all the happiness prosperity and best of health. Blessings, Shashi