(Nana-ke-Bol) Abraham Lincoln

 

Lets be inspired to never give up… and do our best always.

आओ तुमको आज सुनाऊं एक ऐसे व्यक्ति की कहानी

जिसने जीवन की असफलता से कभी हार न मानी ।

एक होनहार व्यक्ति ने जब समाप्त करी पढ़ाई

तो भविष्य के सपनों के संग शुरू हुई लड़ाई ।

इक्कीस साल की उम्र में व्यापार किया तो उसमे हानी पाई

छब्बीस साल की उम्र में उसने पत्नी की जान गवाई

समाजिक कार्य में भाग लिया तो चुनाव में हार पाई

बार-बार असफलता ने घेरा नहीं चली चतुराई ।

‘बुरा वक्त आके जाएगा’ कहकर काम में लग्न लगाई

लग्न और मेहनत के बल पर अपनी साख बनाई ।

बावन साल की उम्र में चुनाव लड़ा और उसमें विजय पाई

राष्ट्रपति बना संयुक्त राज्य अमेरिका का, सबने दी बधाई ।

‘इब्राहिम लिंकन’ नाम था उसका, यही है सच्चाई

अपना लक्षय कभी न छोड़ा, मेहनत ही रंग लाई ।

‘बुरा वक्त आके जाएगा’ याद रहे मेरा भाई ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s