(being Indian) Welfare for all

 

कबीरा खड़ा बाज़ार में सबकी मांगे  खैर

ना   काहू  से दोस्ती ना काहू  से बैर

Translation: Kabira in the market place, wishes welfare for all. Has neither friendship nor enemity with anyone at all.

A very simple message that reminds us treat all people equal and be the same with all.

Vani

(Nana ke Bol) Eklavya

‘एकलव्य की व्यथा’

आओ तुमको आज सुनाऊं

महाभारत की एक कथा

गुरु-शिष्य से सम्बन्धित

‘एकलव्य’ के मन की व्यथा ।

गुरु द्रोणाचार्य थे ‘युद्ध विशारद’

धनुर्विद्या के महान ज्ञाता

कौरव-पाण्डव राजकुमारों के

हस्तिनापुर में शिक्षक दाता ।

उनकी शिक्षा का यश सुनकर

निषाद पुत्र ‘एकलव्य’भी उनसे धनुर्विद्या सीखना आयापर

राजकुमारों के अतिरिक्त शिक्षा न देने की बात बताकर

उन्हों ने उस का प्रस्ताव ठुकराया ।

एकलव्य हुआ हताश

पर उसने हिम्मत न हारी

गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा बना कर

सीखने-की, की तय्यारी ।

गुरु प्रतिमा से प्रेरणा लेकर

दृढ़ लग्न से किया अभ्यास

धनुर्विद्या में धीरे-धीरे

पारंगत होने की थी आस ।

फिर एक दिन ऐसा आया

जब गुरु द्रोण ने आखेट की योजना बनाई

और राजकुमारों के संग जाकर

जंगल में रात बिताई ।

रात के अन्धेरे में एक श्वान ने

भौंक-भौंक कर किया परेशान

तभी अचानक तीरों की आवाज़ हुई

और श्वान के मौन से सब हुए हैरान ।

सुबह श्वान के मुंह में बाणों को देख

बात समझ यह आई

कि किसी ने ‘शब्द-भेदी’ बाणों से

यह करामात थी दिखलाई ।

आश्चर्य वत, सब उस ओर गए

जहां से आई थी आवाज़

वहां ‘एकलव्य’ को तीर चलाते  देखा

गुरु प्रतिमा के पास ।

पूछने पर, ‘गुरु-प्रतिमा’ दिखला कर

उसने द्रोणाचार्य को अपना गुरु बतलाया

राजकुमारों से अधिक प्रतिभा देखकर

द्रोणाचार्य का मन द्वेष भाव से भर आया |

बोले, ‘अगर मुझे टीम अपना गुरु मानते

तो मैं हूँ गुरु दक्षिणा का अधिकारी

अपने दाएं हाथ का अंगूठा देकर

गुरु दक्षिणा पूरी करो हमारी’ ।

एकलव्य ने नतमस्तक अंगूठा काट कर

गुरु-चरणों में अर्पित किया

मन तो था व्यथित, पर उसने

शिष्य-धर्म का पालन किया |

परन्तु क्या द्रोणाचार्य थे गुरु पद के अधिकारी ?

गुरुपद छोड़ वह बन गए महान अत्याचारी ।

Vani

WHO AM I?

Belated Happy Diwali!

1. I was the senior leader of the Indian National Congress and occupied several ministerial portfolios in the Government of India.

2. I was a Union Finance Minister from 2009 to 2012.

3. I the 13th and the current President of India.

Can you guess?

I am Pranab Mukherjee.

Vani

(Nana ke Bol) Children’s Day

It is Pandit Jawaharlal Nehru’s birthday today. He was very fond of children and his birthday  is celebrated as children’s day.

१४ नवम्बर का दिन है आया

हमने “बालदिवस” मनाया ।

चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर

खुश रहने का प्रण दोहराया ।

नेहरूजी बच्चों में देश का भविष्य बतलाते

इसी लिए उनकी उन्नति के मार्ग सुझाते ।

मेहनत और लग्न से काम करना सिखलाते

समय से ज़्यादा काम की उपयोगिता पर विष्वास दिलाते ।

जब भारत का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा

तभी हमारा बल दिवस मनाना सफल समझा जाएगा ।

We should remember chacha Nehru’s message and follow the path shown by him.

पंडित जवाहर लाल नेहरु: “”समय का मापन वर्षों के बीत जाने से नहीं होता बल्कि कोई क्या करता है , कोई क्या महसूस करता है और कोई क्या उपलब्धि अर्जित करता है, के द्वारे होता है”

DID YOU KNOW? Tryst with Destiny

 

Jawaharlal Nehru delivered a speech  “Tryst with Destiny” to the Indian Constituent Assembly on the eve of India’s Independence at midnight on 14 August 1947. He was sworn in as the 1st prime minister of independent India on 15th August 1947.

This speech  is considered to be one of the greatest speeches of all times. It  captures the mood of the nation at the triumph of the 100-year non-violent Indian freedom struggle.

Long years ago we made a tryst with destiny, and now the time comes when we shall redeem our pledge, not wholly or in full measure, but very substantially. At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake to life and freedom. A moment comes, which comes but rarely in history, when we step out from the old to the new, when an age ends, and when the soul of a nation, long suppressed, finds utterance. It is fitting that at this solemn moment we take the pledge of dedication to the service of India and her people and to the still larger cause of humanity.”

Looking back at it today, it reminds us of the pledge to combine our energies to build a strong nation and cherish our Indian Identity.

DID YOU KNOW? Vishwakarma Day

 

Vishwakarma day is celebrated a day after Diwali (along with Govardhan Puja). It falls on the first day of Kartika Masa.

The day is celebrated to worship Lord Vishwakarma. Since the Puranic age, Vishwakarma has been known as the divine engineer and architect. It is said that He is  one of the 14 precious things born from the Samudra Manthan. He is credited with Sthapatya Veda – the science of mechanics and architecture.

The festival is observed in factories and industrial areas. Workers worship their tools in His name and refrain from using the tools on this day. Workers pray for a better future, safe working conditions and success in their professions.

STORIES: Ramayana

 

Happy Diwali.

It is my 7th Diwali today.

On Diwali Lord Ram came back to Ayodhya after 14 years of exile after killing the demon king Ravana. We wear new clothes and pray to Lord Ganesha & Goddess Lakshmi. We should not burn crackers. We enjoy lots of sweets and decorate the house with beautiful flowers.

I will tell you the story of Ramayana through a short poem. I learnt it in class prep from our teacher Midhusmita ma’am.

Parth

“रामायण”

हुआ राम का जन्म

सभी ने घरघर मंगल गाए ।

युवक हुए श्री राम,

जनक पुर धनुष यज्ञ में आए ।

सीता जैसी रानी पा कर

धन्य अयोध्या सारी ।

किन्तु समय का फेर हुआ

आई मुसीबत भारी ।

रानी केकई ने वर मांगा

और राम को वन भिजवाया ।

साधु वेष धरा रावण ने

सीता को लंका लाया ।

फिर बजरंगबली ने

रावण महल जलाया ।

फिर सागर पर सेतु बांधा

सेना लेकर राम चले ।

राम और लक्षमण के तीरों से

सारे शत्रु गए मरे ।

रावण का वध किया राम ने

लौट अयोध्या आए ।

घर-घर दीप जलाए 

घर-घर दीप जलाए ।

(Nana ke Bol) Diwali

HAPPY DIWALI.

Lets take out time to remember the message that the festival of Diwali reinforces every year…

दिवाली का पर्व है आया

चारों ओर उल्लास है छाया |

आओ मन में दीप जलाएं

अपने अवगुण दूर भगाएं |

“राम जी” के आदर्शों पर चलकर

अपना जीवन सफल बनाएं ||

मात-पिता की आज्ञा मानें

भ्रातृ-प्रेम रस पहचानें |

गुरु जनों का आदर करके

जन- कल्याण की मन में ठानें |

ईर्षा-द्वेष मिटा कर मन से

जग में प्रेम के दीप जलाएं |

“राम जी” के आदर्शों पर चलकर

अपना जीवन सफल बनाएं ||

अहंकार-लोभन मन में लावें

प्रेम से सब को गले लगावें |

मित्रता को सदा निभावें

राक्षसी वृति का नाश करावें |

ऊंच-नीच का भाव मिटा कर

जाति भेद को दूर भगाएं |

“राम जी” के आदर्शों पर चलकर

अपना जीवन सफल बनाएं ||

(Nana ke Bol) 5 days of festivities (Day #5 Bhai Dooj)

 

The 5 days of festivities end with Bhai Dooj…

[Day #5: 5 days of Festivities]

भाई दूज‘ दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता

‘यमुना’ और ‘यमराज’ के स्नेह्बंधन की हमें याद दिलाता

इस दिन ‘टीका’ करने से ‘बहन-भाई’ वैसा ही स्नेह पाते

‘यमराज जी’ का ध्यान करने से ‘आयुष्मान’ हो जाते ।

इस तरह पूजा और स्नेह से पूरित

ये पांचों त्योहार

इर्षा-द्वेष मिटा कर जग से

लाएं मन में प्यार

ईश्वर में विश्वास जगाकर

सबका करें सुधार

दीपों से संसार सजाकर

दूर करें अंधकार ।

(concluding part of 5 days of Festivities)

(Nana ke Bol) 5 days of Festivities (Day #4 Govardhan Puja)

 

The day after Diwali is celebrated as Govardhan Pooja.

[Day#4: 5 days of festivities]

दीवाली के अगले दिन

‘गोवर्धन पूजा’ का दिन है आता

यह इंद्र की अहंकारिता के

दर्शन हमें कराता |

श्री कृष्ण ‘अहंकार भाव’ का

मर्दन करना हमें सिखलाते

सत्यता के लिए निष्काम भाव से

कर्म करने की नीति हमें समझाते |

to be continued… (Bhai Dooj)