Monthly Archives: January 2013
(Nana-ke-Bol) Republic Day
On Republic day today, let us reflect …
Vani
गणतंत्र दिवस हर वर्ष मनाते
इस का गौरव रूप दिखाते
अपनी समृद्धि पर इतराते
सैन्य शक्ति का प्रभुत्व दिखाते
परन्तु क्या हम, वास्तव में
इस ‘गौरव’ के हैं अधिकारी ?
जबकि बहन बेटियों की इज्ज़त पर
दुष्टता है भारी
‘तिरसठ- साल’ की गणतंत्रता में हमने
अपनी मानवता ही खोई है
और हमारे दुष्कर्मों को देख
भारत माता भी रोई है
‘आचरण’ के साथ-साथ हम जीवन की
अन्य परीक्षाओं में भी हैं होर
भ्रष्टाचार और काले धन से बढ़ते हैं
जीवन के अंधियारे ।
आओ गणतंत्र दिवस को
‘प्रण दिवस’ बनाएं हम
आपस में सब मिलकर
दुष्टता दूर भगाएं हम ।
‘नारी तो हमारी जननी है’
उसका मान बढ़ाएं हम
नव शक्ति का संचार कर
भ्रष्टाचार दूर भगाएँ हम ।
तभी यह संभव है कि
असली ‘गौरव’ पाएं हम
और ‘गणतंत्र दिवस’ मनाने के
हकदार कहलाएं हम ।
(Nana-ke-Bol) EId-ul-Milad
Eid Mubarak! Lets remember Prophet Mohammad’s teachings and follow them.
Parth
पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिन पर
इज़्ज़त से करें उन्हें आदाब
उनके ‘कुरान-शरीफ’ से सीखें
‘रब’ को रखना हमेशा याद
जैसा तुम खुद के लिए चाहते हो
सब से करो वही बर्ताव
मन की इच्छाओं पर जीत पाने को ही
वह कहते थे असली जेहाद
अच्छी तालीम बच्चों को देना
औरतों का रखना पूरा ध्यान
सब से एक सा बर्ताव करके
कहते बनना गरीब नवाज़
पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिन पर
खुदा से करें यही फरयाद
अच्छे इन्सान बनें दुनिया में
करके उनके बोलों को याद ।
(Nana-ke-Bol) Netaji Subhash Chandra Bose
23 जनवरी को एक नाम ज़हन में आए
जो हमारे मन में देश भक्ति जगाए
सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर
उनकी क़ुरबानी की याद दिलाए ।
‘अंग्रेज़ो की नाइंसाफी सहने को अपराध बता कर”
सैनिक विरोध जगाने वाले
अंग्रेजों के विरुद्ध बर्मा में
‘आज़ाद-हिन्द’ फौज बनाने वाले
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा’ के नारे से
दुशमन की नींव हिलाने वाले
सब धर्मों का आदर कर, सहगल, ढिलन, शाहनवाज़ के संग
देश भक्ति जगाने वाले
सुभाष चन्द्र बोस को ‘नेता जी’ के रूप में याद करें हम
आदर से प्रणाम करें हम ।
FUN & GAMES: Unjumble to find the hidden Indian Cities! (Answers)
FUN & GAMES: Unjumble to find the hidden Indian Cities!
WHO AM I?
Hi!!
1. I was born on 23rd July 1856 in Ratnagiri, Maharashtra and i became the 1st popular leader of the Indian Independence movement.
2. I am remembered for my words “Swaraj is my birthright, and I shall have it!”
3. I was given the honorary title of “Lokmanya”, which literally means “Accepted by the people (as their leader)”.
Can you guess??
I am Bal Gangadhar Tilak.
Vani
FUN & GAMES: Soccer
Hi! Did you know this?
A monkey’s skull wrapped in leather and paper was used as a soccer ball in the very first World Cup Soccer Championships in Uruguay in 1930.
Vani
(Nana-ke-Bol) Learning to control our anger
क्रोध के निशान
क्रोध करना बुरी बात है