A small wish to remember someone special on the birthday…
इस वर्ष तुम्हारा जन्म दिन जब आए
तो खुशियां की खुशियां जीवन में लाए
तुमने तो सदा खुशियां हैं बांटी
तुम्हारी खुशियों का भण्डार भरता ही जाए
तुम्हारी चाहत के सपने पूरे हों जग में
प्रभु का आशीर्वाद मिलता ही जाए |
इस वर्ष तुम्हारा जन्मदिन जब आए
तो प्यार ही प्यार मन में समाए
प्यार का सागर कभी न सूखे
प्यार का बंधन बढ़ता ही जाए |
इस वर्ष तुम्हारा जन्म दिन जब आए
तो खुशियां की खुशियां जीवन में लाए |
Like this:
Like Loading...
Related