(being Indian) Together lets reflect on what makes us who we are!
Nov32015
(Nana-ke-Bol) 03.11.2015
तुम्हारे १४वें जन्म दिन पर, हमको वह दिन याद आए जब नन्ही सी गुड़िया हमारे घर में आए हँसती, मुस्कुराती, इठलाती, शर्माएँ मीठी-मीठी बातों से, सबके मन को बहलाए ।
समय के साथ अपनी हँसी को ना खोना प्रिया वचनो से सब का मन मोह लेना क्रोध और चिंता से दूर ही रहना सतकर्मों में अपने चित को लगाना इर्शा और द्वेष को दूर भगाकर मित्रता और सद्भाव को अपनाना सुसिक्षाऔर उच्च ज्ञान को पाकर अपना और देश का नाम बढ़ाना ।
तुम्हारे जन्म दिन पर हमारी हार्दिक दुआएँ जीवन का हर क्षण मधुर बन जाए कष्टों से दूर, ख़ुशियों को लाए ज्ञान का दीपक, सही राह दिखाए ।