(Nana-ke-Bol) 03.11.2017

सोलहवें जन्म दिवस पर, हर्षित मन से
हमारी ‘बधाई’ करो स्वीकार
सुखदाई हो जीवन तुम्हारा
सपने साकेत हों साकार ।

आज जन्म दिवस के अवसर पर
करलो मन में शुभ विचार
कैसा हो भविष्य तुम्हारा
जीवन का आधार।

भूतकाल के अनुभव से सीखो
छोड़ो मन के बुरे विचार
विद्या और कर्म का महत्व समझ कर
मेहनत करलो ख़ूब अपार ।

सत्संगती और सुसिक्षा से ही
बनता सबका शुभ संसार
प्रभु तुम्हारे जीवन में भर दें
ख़ुशियों के सारे भंडार ।।