INDIAN MUSIC – Classical Orchestra

A self composition based on two Ragas – Raga Bairaagi and Raga Ahir Bhairav – from Hindustani Classical Music.

I played the keyboard in the orchestra at the 2018 Indian Classical Orchestra Nationals, where our team won the 3rd prize.

The Ragas are not just melodious, but capture emotions and mood – hear for yourself, and feel the depth and spirituality of Hindustani Classical Music.

– Vani

INDIAN MUSIC: Flute Recital

This song by lyricist Rajinder Krishan and music director Hansraj Behl from the Hindi film Sikandar-e-Azam is a classic and reminds us of our rich heritage and fills us with pride for our country.

My flute recital at the Class VII B Assembly at DPS RKP on December 22, 2017.

जहाँ डाल-डाल पर

सोने की चिड़ियां करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

INDIAN MUSIC: We shall overcome…

 

Hello

This song by Girija Kumar Mathur is a favourite of all of us… It inspires us to move ahead with hope and determination.

Parth

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

हम चलेंगे साथ-साथ, डाल हाथों में हाथ 

हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन । 

हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

होगी शांति चारों  ऒर, होगी शांति चारों ऒर 

होगी शांति चारों ओर एक दिन । 

हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

होगी जीत सत्य की, होगी जीत सत्य की 

होगी जीत सत्य की एक दिन । 

नहीं भय किसी का आज एक दिन । 

हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

युग बदलेगा चारों ओर, युग बदलेगा चारों ऒर,

युग बदलेगा चारों ऒर एक दिन । 

हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास 

हम होंगे कामयाब एक दिन। 

 

– गिरिजाकुमार माथुर 

 

INDIAN MUSIC: Shanti Mantra

 

Hello!

We had a Sanskrit  activity in school. I learnt this for it……

Vani

शान्ति मन्त्र

ॐ सह नाववतु । सह नौ भुनक्तु ।

सह वीर्यं करवावहै ।

तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ॥

ॐ शान्तिः ! शान्तिः ! शान्तिः !!

It means: May He protect both of us – the teacher and student. May He nourish both of us. May we both acquire the capacity (to study and understand the scriptures). May our study be brilliant.  May we not argue with each other. Om peace, peace,  peace.

 

INDIAN MUSIC: Raga Bhopali Bhajan

 

I learnt this bhajan in my music class. I hope you enjoy it.

Parth

 

जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी

हो गोपाल गोविन्द मुरारी

शरणागत हूँ प्राण तिहारी |

 

अनगिन दूरीद भयो हूँ, जड़मत

 किस विधि  पाऊँ चतुर तुमरे पग

 तुम ही जग के एक आधार |

 

 जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी

 हो गोपाल गोविन्द मुरारी

 शरणागत हूँ प्राण तिहारी |

INDIAN MUSIC: Aao Prabhu ka Kare

 

I learnt this prayer in my music class – hope you enjoy it.

Parth

आओ प्रभु का करे

आओ प्रभु का करे सुमिरन
जिसने दिया ये सुन्दर तन |

अच्छी  चीज़े देखे नयन
मुँह से बोले अच्छे वचन |

नाक से लेते है साँस हम
राह दिखाए अच्छे कदम |

कान सुने सदा अच्छी बात
शुभ शुभ काम करे ये हाथ |

INDIAN MUSIC: Hum hanse to desh ki shaan hai

 

Another song. I learnt it in school from Mala ma’am.

Parth

हम हसें तो देश की शान है
हम खिलें तो देश का मान है
फूल हैं हम सब इसी बाग के
स्वर हैं सब एक ही राग के
ला-ल्ल ला, ल्ल  ला, ल्ल ला, ला-ल्ल ला ।।

हम सितारे देश को चमकाएँगे
मीठी मीठी खुशबु भिखराएँगे 
गीत सभी मिलके यहाँ गाएँगे
प्यार का हमारा यहीं गान है ।
ला-ल्ल ला, ल्ल  ला, ल्ल ला, ला-ल्ल ला ।।

फूलों की खुशबू हमारी साँस में 
महक रहा देश इसी विश्वास में
पूरी करें मिलके उनकी आस ये
प्यार का हमारा यही गान हैं ।
ला-ल्ल ला, ल्ल  ला, ल्ल ला, ला-ल्ल ला ।।

INDIAN SONGS: Bharat desh hamara hai

 

Hello

We added a new category today – we will share Indian songs !

Here is the 1st song – i learnt it at Tansen Sangeet Mahavidyalaya.

Parth

भारत देश हमारा है
हमे जान से प्यारा है
हम इसपे जान लुटाएँगे  ।।

ला ला ला
पक्का एक इरादा है
सच्चा नेक इरादा है
करके कमाल दिखाएँगे  ।
ला ला ला
हिन्दुस्तान मे रहते हैं
हिन्दी  भाषा कहते हैं
हिन्दुस्तान मे रहते हैं
हिन्दी भाषा कहते हैं ।
हम हिन्दू हैं हिन्दू रहेंगे ।।

भारत देश हमारा है
हमे जान से प्यारा है
हम इसपे जान लुटाएँगे  ।
हम गाँधी  जी के आदर्शों पर चलेंगे
हाँ हाँ चलेंगे । हाँ हाँ चलेंगे ।
पर बोस भगत के संरक्षण में पलेंगे
हाँ हाँ पलेंगे । हाँ हाँ पलेंगे ।
हिन्दू ही कहलाए थे
हिन्दू ही कहलाएँगे  ।
हम हिन्दू हैं हिन्दू रहेंगे ।।

भारत देश हमारा है
हमे जान से प्यारा है
हम इसपे जान लुटाएँगे ।।
हम हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
जो भी हैं हाँ जो भी हैं हाँ
हम हिन्दुस्तान में रहते हिन्दू सभी हैं
हाँ हाँ सभी हैं, हाँ हाँ सभी हैं
सिंध से सिन्धु हुए थे
हिन्द से हिन्दू हुए हैं
हम हिन्दू हैं हिन्दू रहेंगे ।।

भारत देश हमारा है
हमे जान से प्यारा है
हम इसपे जान लुटाएँगे  ।।