(Nana-ke-Bol) 03.11.2018

शनिवार का दिन, फिर से आया

जन्म दिन की ख़ुशियाँ लाया

सब ने मिलकर इसे मनाया

प्रभु चरणों में शीश नवांया ।

 

प्रभु तुम्हारे सपनों को साकार करे

कष्टों को दूर कर, ख़ुशियों की बौछार करे

सदा हँसते रहो, मुस्कुराते रहो

जीवन में ख़ुशियाँ मनाते रहो ।।

 

(Nana-ke-Bol) 03.11.2017

सोलहवें जन्म दिवस पर, हर्षित मन से
हमारी ‘बधाई’ करो स्वीकार
सुखदाई हो जीवन तुम्हारा
सपने साकेत हों साकार ।

आज जन्म दिवस के अवसर पर
करलो मन में शुभ विचार
कैसा हो भविष्य तुम्हारा
जीवन का आधार।

भूतकाल के अनुभव से सीखो
छोड़ो मन के बुरे विचार
विद्या और कर्म का महत्व समझ कर
मेहनत करलो ख़ूब अपार ।

सत्संगती और सुसिक्षा से ही
बनता सबका शुभ संसार
प्रभु तुम्हारे जीवन में भर दें
ख़ुशियों के सारे भंडार ।।

(Nana-ke-Bol) 03.11.2016

जन्म दिन ‘मुबारक’ तुमको, हम सब कहें बारंबार
ख़ुशियों से भरपूर हो जीवन, सपने तुम्हारे हों साकार ।

‘चौदह बसंत’ देख के आइ है, तुम्हारे यौवन की बहार
खेल-खिलौने पीछे छूटे, कर लो मन में गूढ़ विचार ।

उचित आहार, स्वस्थता लाए, ज्ञान जगाए शुद्ध विचार
माँ सरस्वती के पूजन से ही है बढ़ता, अपने ज्ञान का भण्डार ।

उचित आचार, व्यवहार को सीखो, ये हैं जीवन के आधार
सत्य बोलो, क्रोध को छोड़ो, मधुर वाणी से करो सत्कार ।

मधुर-मधुर मुस्कान के संग तुम, मुख पर लाओ श्रेष्ठ विचार
सत्संगती को अपना कर, बुराई का करना, सदा बहिष्कार ।

मेहनत करना मूल मंत्र है, फल को छोड़ो प्रभु के द्वार
असफलता के क्षण से सीखो, ऊपर उठना बारंबार ।

प्रभु का साथ कभी न छूटे, यही विनती यही पुकार
हमारी आशीष तुम्हारे जीवन में, भर दे ख़ुशियों के भण्डार ।

(Nana-ke-Bol) 03.11.2013

वाणी के शब्दों में

इस वर्ष दिवाली जब आइ

तो मेरा जन्म-दिन भी साथ में लाई

तीन नवम्बर के दिन मुझ को

सबने दी सस्नेह बधाई ।

 

‘बाल-पन’ अब पीछे छूटा

‘यौवन’ ने आ ली अंगराई

सहेलियों के संग दीप सजाए

रंगोली के रंग बिखराए ।

 

गणेश-पूजन की करी तैयारी

मन में भक्ति-भाव जगाए

‘राम दरबार’ सज़ा के घर में

राम गुणों को मन में लाए ।

 

‘लक्ष्मी जी’ के अवतरण दिवस पर

लक्ष्मी जी को फूल चढ़ाए

विधि-विधन से पूजा कर के

स्नेह जनों से उफ़ार पाए ।

 

जीवन में कभी-कभी ही, ऐसा अवसर आता है

जब जन्म दिन के साथ प्रभु-प्रसाद भी जुड़ जाता है

और दीपों की जगमग ज्योति से

मन का अंधियारा मिटा जाता है।