(Nana-ke-Bol) Christmas is here again!

Merry Christmas!

Vani and Parth

क्रिसमस-जशन मनाएं हम

ख़ुशी के गीत गाएं हम ।

जीसस क्राइस्ट के जन्म दिवस पर

गिरजा-घर को जाएं हम

क्रिसमस-केक बनाकर घर में

क्रिसमस ट्री सजाएं हम ।

ढेरों तोहफे बांट के सबको

‘सांता’ को रिभाएं हम

घंटियों की आवाजों के संग

जीसस वचन सुनाएं हम ।

क्रिसमस-जशन मनाएं हम

ख़ुशी के गीत गाएं हम ।

तुम जैसा बोओगे

वैसा ही फल पाओगे

व्यवहार करो वैसा ही औरों से

जैसा उनसे चाहोगे

दीन-दुखियों की सेवा कर के

प्रभु की कृपा पाओगे

जीसस के प्रेरणा दायक वचनों से

जीवन सफल बनाएं हम ।

क्रिसमस-जशन मनाएं हम

ख़ुशी के गीत गाएं हम ।