(Nana-ke-Bol) Sant Kabir

 

संत कबीर

भारत के सब संतों में, संत कबीर महान

उनके वचन प्रेरणा दायक, दूर करें अज्ञान ।

जन्म न उनका जाने कोई

‘जुलाहे घर’ में परवरिश होई ।

‘रामानन्द जी’ को गुरु बनाकर

मन में प्रभु भक्ति संजोई ।

वेड-वेदान्त सीखा गुरु जी से

सत संग से ज्ञान उन्नति होई ।

सब धर्मों का ज्ञान परख कर

‘निराकार’ में श्रद्धा होई ।

जाति-भेद कुछ नाहिं जग में

कबीर बताएं यह सब कोई ।

हिन्दु-मुस्लिम प्रभु के बन्दे

उन में कुछ न अन्तर होई ।

कर्म ही ईश्वर की है पूजा

‘शुभकर्म न करना’ छोड़े कोई ।

ऐसा कर्म करो तुम जग में

जिस से याद करें सब कोई ।

खट्टा-मीठा यह संसार, चक्की में पिस्ता जाए

सेवा, दान, धर्म कल्याणी, ‘कबीर दास’ समझाए ।

अन्तर्मन में प्रभु जगाओ, बस यही एक उपाय

जन्म-मरण का बंधन छूटे, ‘आत्मा’ मुक्ति पाए ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s