Hi, This year I recited a poem but I have not got the result so I want to share that poem with you.
गर्मी की छुटियों में एक दिन मैं था बहुत उदास
मेरी दीदी गई कैम्प में किस से करूँ बात
सारे खिलौनों से खेल चुका था मन था बहुत हताश
मम्मी पापा ऑफिस में थे नानी आई पास
नानी बोली आओ तुमको अच्छी खबर सुनाऊँ
और तुम्हारी उदासी को झट से दूर भगाऊँ
इस हफ्ते के अंत में हम सब जाएँगे गोवा
समुद्र तट पर बैठकर देखेंगें लहरों की शोभा
गोवा के अच्छे मौसम में हमने ख़ुशी मनाई
इस तरह मम्मी पापा ने मेरी उदासी दूर भगाई
Parth